चुरूताजा खबर

मेहरासर उपाधियान के भंवर सिंह को मिला सात योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ

चूरू, राज्य सरकार की अभिनव पहल पर शुरू हुई महंगाई राहत कैंप का लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में जिले में संवेदनशीलता के साथ लोगों को इन कैंपों का लाभ दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को सरदारशहर के मेहरासर उपाधियान में हुए कैंप में गांव के भंवर सिंह को सात योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिला। प्रकरण के मुताबिक, गांव के 65 वर्षीय भंवर सिंह अपनी पत्नी इंद्रा देवी के साथ कैंप प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह के समक्ष्य उपस्थित हुए तथा कैंप में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी चाही। इस पर एसडीएम ने प्रशासन गावों के संग अभियान से जुड़ै 23 विभागों तथा महंगाई राहत कैंप की दस योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही एसडीएम स्वयं उन्हें महंगाई राहत कैंप की टेबल तक लेकर गए तथा रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायता की। भंवर सिंह ने बताया कि उनके परिवार को महंगाई राहत कैम्प में प्रदत्त सात योजनाओं का लाभ मिला। भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें कैंप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू), और मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिला। एसडीएम बिजेंद्र सिंह, नंदलाल शर्मा ने अपने हाथों से महंगाई राहत कैम्प के गारंटी कार्ड भंवर सिंह को दिए। भंवर सिंह और उनकी पत्नी इंद्रा देवी ने भाव-विभोर होकर शिविर प्रभारी को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ऎसे राहत प्रदाता कैंप वास्तव में जनता के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button