रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत के गांव नाडा की ढाणी में शनिवार को भारत-पाक युद्ध में 1965 में शहीद हुए राईफल मैन रामसिंह की मूर्ति का समारोह पूर्व अनावरण हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, राजेश निवार्ण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मनीषा गुर्जर ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाजोर ने कहा कि सरहद पर तैनाज जवानों की वजह से आज देश की सुरक्षा पर सच्चा पहरा लगा हुआ है। देश के लिए अपने प्राणों का त्याग करने वाले सच्चे देशभक्त कहलाते है। शहीद समाज की धरोहर है हमे शहीदो को देवता के रुप में मानते हुए हर मांगलिक कार्य के अवसर पर शहीद स्मारक पर जाकर धोक लगानी चाहिए। सीमाओ पर तैनात सैनिको का जिक्र करते हुए बाजोर ने कहा कि सीमाओ पर शून्य डिग्री से कम तापक्रम पर हमारे सैनिक पहरा देकर सीमाओ की रक्षा करते है। उनकी बदोलत ही हम आज घरो में चैन की नींद सोते है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शहीद रामसिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सत्यवीर सिंह निर्वाण, कर्नल जगदेव सिंह, सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह, जगतसिंह, पवन देवी थे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सुमेरसिंह ने किया। मुख्य अतिथि बाजौर ने वीरांगना सावित्री देवी व पुत्र रमेश सिंह को तथा समारोह में उपस्थित अन्य शहीदो के परिजनो को शाल ओढा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधान मनीषा गुर्जर ने शहीद स्मारक पर सिंगल पेज बोरिंग लगाने की घोषणा भी की।