खेतड़ी नगर के जगदंबा मार्केट में शनिवार को बाइक नही देने की बात पर दो युवकों ने एक छात्र को गोली मार दी। गोली लगने से घायल छात्र को गंभीर हालत होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार विकास पुत्र महिपाल निवासी बलाना हरियाणा का रहने वाला है तथा यहां एक निजी पोलोटेक्निक कालेज में पढ़ाई करता है। छात्र विकास कुमार ने बताया कि वह अपने दो साथियों आनंद निवासी गौरिर व मंजीत निवासी बिस्सा के साथ खेतड़ी नगर के जगदंबा मार्केट में किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार की शाम को विकास कुमार अपने दोस्त सतेंद्र की बाइक लेकर दुधवा में अपने मामा के घर गया था। इसी दौरान उसके पास राकेश निवासी ढाणी भरगडान की व प्रितम निवासी गुजरवास का फोन आया तथा बाइक देने की बात कही। विकास ने बाइक देने से मना किया तो उन्होनें उसको फोन पर गालिया दी तथा गोली मारने की धमकी भी दी। दूसरे दिन शनिवार दोपहर करीब 12 बजे विकास अपने कमरे पर था कि इसी दौरान उसका दोस्त अशोक शादी का कार्ड देने के लिए आया हुआ था कि इसी दौरान राकेश व प्रितम एक अपाचे बाइक पर सवार होकर आए ओर उसके कमरे में घुस गए। कमरे में घुसकर उन्होने विकास के साथ गाली-गलौच की । बात बिगडऩे पर प्रितम ने विकास पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। जिससे गोली उसके बाएं हाथ में लगने से वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को राजकीय अजीत अस्पताल लेकर आई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर एएसपी वीरेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि विकास, राकेश व प्रितम आपस में दोस्त है तथा वारदात को किस बात पर लेकर अंजाम दिया गया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद से दोनों युवक फरार हो गए तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी।