एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के
अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ में भारतीय मजदूर संघ ने 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन श्रम विभाग को दिया। गौरतलब है कि कस्बे में एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पिछले कई सालों से दो यूनियन स्थापित है। सीटू यूनियन की समयावधि पूरी हो गई है, जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ ने चुनाव सम्पन्न करवाने के क्रम में सहायक श्रमायुक्त जयपुर को गत वर्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। इस संदर्भ में श्रमायुक्त ने फैक्ट्री प्रबंधन को चुनाव के संदर्भ में बार बार पत्र के द्वारा अवगत करवाया। लेकिन प्रबंधन के द्वारा सन्तुष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण श्रमायुक्त जयपुर ने प्रबंधन को नोटिस जारी किया की भारतीय मजदूर संघ की सहमति से मांग पत्र पर चर्चा हो जिसके लिए श्रमायुक्त ने 5 अप्रेल 2022 समय सांय 4 बजे तक का समय निर्धारित किया है। शनिवार को श्रमायुक्त के फैसले का भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने समर्थन करते हुए फेक्ट्री परिसर में प्रदर्शन किया व सूचना बोर्ड पर श्रमायुक्त के आदेश को चस्पा किया गया। विगत वर्षों से यूनियन व प्रबंधन की सांठगांठ से अस्थायी मजदूरों को स्थायी नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रबंधन द्वारा लिखित समझौता है कि 2 वर्ष उपरांत मजदूरों को स्थायी किया जावेगा। भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हरसा राम, महामंत्री कैलाश यादव, दिनेश सैनी, हंसराज कुमावत, पी डी यादव, बहादुर जाट, गोपाल मीणा, जगदीश वर्मा, मामराज बुनकर, वीरेन्द्र शेखावत, मनोज गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, धोलू यादव, सुरेश सैनी, मुकेश यादव, हमीर सिंह मढ़ा, रामस्वरूप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।