भारतीय सेना द्वारा आज मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 की सफलता के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने मंगलवार की शाम को जाट बाजार में पटाखे चलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कमल ज्योति अभियान का शुभारंभ भी कमल ज्योत जलाकर किया गया। मीडिया प्रमुख जितेंद्र माथुर ने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक-2 की सफलता के उपलक्ष में जाट बाजार में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के नेतृत्व में आतिशबाजी की गई। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास जोड़ा है। हम शांति के पक्षधर है, किसी को अनावश्यक तंग नहीं करते। लेकिन, जब पानी सर से ऊपर गुजरता है तो हिंदुस्तान करवट लेता है और वो अन्याय के खिलाफ मुकाबला करता है। आज से ठीक 12 दिन पहले आतंकवादियों ने हमारे जवानों को शहीद कर दिया। भारतीय सेना ने हमले के ठीक 12 दिन बाद आतंकवादियों के अड्डों को तहत-नहस कर दिया। भारतीय सेना ने हमले के ठीक 12 दिन बाद आतंकवादियों के ठिकानों को तहस-नहस कर और आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना का देश की जनता धन्यवाद ज्ञापित करती है। भाजपा द्वारा सेना के इस साहसिक कार्य की उपलब्धि पर जाट बाजार में जमकर आतिशबाजी करते हुए भारत माता के जयकारों से आशमान को गुंजायमान कर दिया।