झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ढ़ाढ़ोत कलां गांव में भामाशाह ने बांटी स्कूली बच्चों को गणवेश

सिंघाना, झुंझुनूं जिला भामाशाहों व दानदाताओं का जिला है यहां के भामाशाह गरीब व निर्धनों के की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है। अभी शैक्षिक सत्र शुरू हुआ है सरकारी स्कूलों में कोई पेयजल के लिए वाटर कुलर भेंट कर रहा है तो कोई नोटबुक बांट रहा गुरूवार को ढ़ाढ़ोत कलां गांव के भामाशाह रामवतार जांगिड़ ने कक्षा प्रथम से पांचवी तक के सभी छात्र-छात्राओं व कक्षा छह से बारह तक के निर्धन बच्चों को गणवेश वितरित की है। सरपंच प्रतिनिधि रमेश पायल ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही भामाशाह ने बच्चों नोटबुक भेंट की थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button