ताजा खबरसीकर

भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू जिला सीकर की बैठक संपन्न

 भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू जिला सीकर की मीटिंग जिला अध्यक्ष कामरेड सुभाष नेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कामरेड सोहन भामू जिला महामंत्री ने रोडवेज कर्मचारियों, ऑटो रिक्शा चालको के आंदोलन तथा यूनियन के सदस्य संतोष कुमार सिंह को नौकरी से हटा देने के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर प्रकाश डाला। सीटू जिला सचिव कामरेड ब्रज सुंदर जांगिड़ ने बताया कि सरकार सबसे बड़े सार्वजनिक उद्योग राजस्थान रोडवेज का निजीकरण करने पर आमादा है। जिसके खिलाफ सीटू अन्य यूनियनों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है। सीटू ने सीकर शहर में रोडवेज के आने पर लगाई गई पाबंदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि इस जन विरोधी निर्णय को वापस लिया जाए। ऑटो रिक्शा चालक रूट डायवर्ट के खिलाफ 2 दिन की हड़ताल कर चुकी है लेकिन जिला प्रशासन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहा है। निर्माण श्रमिकों के ऑफिस शासन द्वारा रद्द किए गए फार्म ओपेरा बार-बार कहने के बावजूद कोई हल नहीं निकाला जा रहा है सारी यूनियनों द्वारा सीटू जिला कमेटी के नेतृत्व में 1 मई को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button