चूरू, [सुभाष प्रजापत] रतननगर में धर्मान्तरण मामले को लेकर भीम अर्मी भारत एकता मिशन की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मिशन के अध्यक्ष विनोद कुमार गुडेसर ने बताया कि कि रतन नगर कस्बे में धर्म परिवर्तन एवं ब्रेनवाश एक हिंदू परिवार का करवाया जा रहा है जिसमें 3 दिन पहले 14 जुलाई को जिसका ब्रेनवाश किया जा रहा है उसके पुत्र क्रिस शर्मा पिता का नाम दीपचंद शर्मा ने मीडिया के समक्ष एवं रतननगर थाना अधिकारी के समक्ष बयान दिए थे बयान में बताया कि उसाके मां भाई और पिता को जबरदस्ती मास खिलाने एवं उसकी माता को रोजाना रोजे रखने की बात कही थी। इस घिनौने कार्य में समीम खान जो अपना नाम सीमा पठान बताती है इसका असली ठिकाना पता नहीं है, कहां से है गत 10 वर्षों से रतननगर में नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रही है और बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर गुमराह कर रही है।यह गतिविधि रतननगर अंबेडकर भवन में इंदिरा रसोई संचालित कर उसमें गलत हरकत कर रही है। रैकेट चला रही है समीम खान उर्फ सीमा पठान महिला का पूरी जानकारी कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। जिनमें हमारे निम्न बिंदु है समीन खान और सीमा पठान की पूरी जानकारी पता की जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए, सीमा पठान को रतन नगर में कौन लेकर आया वह क्यों लेकर आया इसकी जानकारी की जाए। उसका पूरे डॉक्यूमेंट चेक किए जाए। इंदिरा रसोई अंबेडकर भवन जो गलत काम हो हो रहे हैं। उसकी पूरी जानकारी एवं उसमे में लिप्त समस्त दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सीमा पठान द्वारा क्रिस की दादी को धमकी दी गई। उसकी भी जांच की जाए। उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास उपलब्ध है। क्रिस शर्मा के बयान पर दबाव बनाक बदला दिए गए हैं उसकी जानकारी ली जाय क्रिस शर्मा एवं उसके परिवार के लोगों के गले में ताबीज है उनको निकलवा जाए इसमें 3 दिन में कार्यवाही की जाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन करेगे। इस अवसर पर विमेश सिंह, नरेश अवासा, दिनेश लाटा,सम्पत नायक, गजानन्द और सुशील शर्मा ब्रह्मनगर आदि मौजूद थे।