ग्राम विकास समिति भोबियां के तत्वधान में
सूरजगढ़, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाँव भोबियां में ग्राम विकास समिति भोबियां के तत्वधान में रामेश्वर लाल मान की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पहुँचे मुख्य अतिथि पिलानी थानाधिकारी सीआई मदनलाल कड़वासरा और उनकी पूरी पुलिस टीम का फूलों से स्वागत किया गया। ग्रामवासियों द्वारा पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के संरक्षक मनजीत सिंह तंवर व अध्यक्ष धर्मपाल गांधी और समाजसेवी इंद्र सिंह मेघवाल को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना से जंग लड़ रहे शिक्षकगण, आशा सहयोगिनी, एनसीसी कैंडिडेट, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्यकर्मियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को मास्क, तोलिया, सैनिटाइजर, छाता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और ग्रामवासियों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये गये। कोरोना से जंग लड़ रहे सीआई मदनलाल कड़वासरा को समाजसेवी इन्द्र सिंह मेघवाल द्वारा इक्यावन सौ रूपये की राशि सहायतार्थ भेंट की गई। पूर्व में भी इन्द्र सिंह मेघवाल द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में इक्यावन हजार रूपये भेंट किये गये थे। इसके अलावा अपने बेटे हितेश शिल्ला के जन्मदिन पर पिलानी थाने को सैनिटाइजर व फल फ्रूट भेंट किये गये थे। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में इंद्र सिंह शिल्ला की सराहनीय भूमिका के लिए उनको पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि सीआई मदनलाल कड़वासरा ने कहा कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। हमें अपने आपको कोरोना वायरस से बचाना होगा। किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। लॉक डाउन में मिली छूट का गलत फायदा नहीं उठायें।कुछ समय के लिए घर में रहकर खुद को महफूज रखें। प्रधानाध्यापक दरिया सिंह धायल व जयदयाल मान ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये। सम्मान समारोह में रतन शर्मा, मोहर सिंह मान, रामदेव मान, एडवोकेट अनिल मान, इंद्र सिंह शिल्ला, धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, दाताराम शिल्ला, जयदयाल मान, दरिया सिंह धायल, गुगन मेघवाल, हरिराम शिल्ला, हरीश मान, हितेश शिल्ला, ओमप्रकाश कप्तान, फूलचंद शिल्ला, हनुमान शर्मा आदि भोबियां गांव के समस्त निवासी मौजूद रहे।