चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बिना छुट्टी लिए कोरोना को हराने के लिए की लगातार ड्यूटी

डॉ. राजेंद्र कुमावत के द्वारा

उदयपुवाटी (कैलाश बबेरवाल) कोविड़-19 की रोकथाम के चलते श्रमिको के आने-जाने तथा उपखंड से वाहनों से जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी के लिए कस्बे के शाकम्बरी गेट, नांगल, झड़ायां नगर पर लगाई गई चैक पोस्ट रविवार को हटा दी गई है। जबकि बागोरा घाट व मंडावरा-ताल पर बनाई गई दोनों सीमा की चैक पोस्ट अग्रिम आदेश तक वहां चालू रहेगी। डॉ. राजेंद्र कुमावत ने कहा कि मैंने बिना कोई अवकाश लिए शाकम्बरी गेप पुलिस थाने के पास लगी चेक पोस्ट पर लगातार 51दिन तक रात्रि ड्यूटी की है। यह मेरे लिए तो एक संयोग या इतफाक की ही बात रहेगी की मैंने बिना परवाह किए मुस्तैदी से इस कर्तव्यनिष्ठ सेवा को देते हुए इस माह में ही मेरे जीवन के 51बसंत भी पूरे हुए है। इसलिए यह पल मेरे लिए एक यादगार पल रहेगा, इस बार हमने कोराना महामारी में लोगो की सेवा अनूठे तरीके से की। यहां इलाज न कर इस दौर में जीने का सलीका बताया,आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया एवम् जीवन शैली को सुधारकर सही ढ़ंग से जीने की सलाह दी। बीड़ी, सिगरेट व नशा से दूर रहने की बात कही। इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय बताकर कोराना को मात देने की सलाह दी गई। 12-12 घंटे की ड्यूटी यहां दो पारियो में लगाई गई थी। जिसमें मेडिकल स्टाफ ड्यूटी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. राजेंद्र कुमावत, सत्यनारायण सैनी मेल नर्स, गिरधारी लाल सैनी रहे तथा शिक्षा विभाग की ओर से रामसिंह अध्यापक, सुभाष सैनी सूचना सहायक, सुवालाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, राजेश कुमार ने तीन पारियों में ड्यूटी दी। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं ने तिलकार्चन कर स्वागत भी किया।

Related Articles

Back to top button