झुंझुनूपरेशानी

बिजली की बार बार ट्रिपिंग आने से बाघोली के किसान हो रहे है परेशान।

बाघोली जीएसएस से जुड़े किसानों को कुओं की बिजली की सप्लाई टुकड़ो में मिलने व बार -बार ट्रिपिंग आने से किसान परेशान है। किसान शीशराम सैनी, किशनलाल, फूलचंद आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी कुओं की बिजली सप्लाई में बार -बार टि़पिंग करने से खेत में पानी भी नही जाता है उसे पहले ही कटौती कर लेते है जिससे खेत का पानी धोरे में ही रह जाता है। किसानों को मोटर चलाने के लिए भी खेत में भाग कर आना पड़ता है। गेंहू की पक्की हुइ्र फ सल में पानी नही पहुँच रहा है वही कुओं की बिजली को उदयपुरवाटी से काट लेते है जिसके चलते घंटो भर बिजली नही आती है किसानों को टुकड़ो में बिजली देने से फसल बर्बाद होने के आसार बने हुए है जीएसएस के जेईन से बातचीत के दोरान कहते है लोड आ गया आगे सीकर से लाईन काट ली। किसानों ने कुओं की थ्री फेस बिजली में बार -बार टिपिंग न आने व बीच में कटौती नही करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button