चुरूताजा खबर

राजीविका के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ब्रांडेड उत्पाद को दे सकते हैं टक्कर – राजपाल

ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव एवं राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर मंजु राजपाल ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन कर सराहना की

चूरू, ग्रामीण विकास विभाग सचिव व आजीविका परियोजना की स्टेड मिशन डायरेक्टर मंजू राजपाल ने कहा है कि राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे अनेक उत्पाद उत्तम गुणवत्ता के हैं। समुचित रणनीति के साथ इन्हें बाजार में उतारा जाए तो अनेक उत्पाद ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में राजीविका की गतिविधियां महिला सशक्तीकरण की दिशा में अहम हैं। ग्रामीण विकास सचिव मंजु राजपाल गुरुवार को चूरू जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित कस्तूरबा कैंटीन में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के अवलोकन के दौरान महिलाओं से संवाद कर रही थीं। उन्होंने राजीविका महिलाओं द्वारा बनाये गए कशीदाकारी के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि कशीदाकारी के लिए बेहतर इंस्टीट्यूट के माध्यम से महिलाओं की ट्रेनिंग करवाने प्रयास किए जाएंगे। राजपाल ने चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किये गए नवाचार कम्प्यूटर सखी की सराहना करते हए राज्य में राजीविका महिलाओं द्वारा किये जा रहे विभिन्न नवाचारों और उद्द्यम स्थापना की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वयं के विचारों को धरातल पर उतारकर नवाचार करने चाहिए। राजीविका से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए कदम बढ़ाने हैं। राजस्थान में विभिन्न योजनाओं में ब्याजमुक्त पूंजी उपलब्ध करवाकर उद्यम स्थापना के साथ पूर्व स्थापित उद्यमों को भी सम्बल दिया जा रहा है। राजीविका महिलाओं को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए उद्यम स्थापित करने चाहिए। उन्होंने राजीविका महिलाओं के बनाये खाद्य उत्पाद, मिलेटस फ़ूड्स, साबुन तथा अन्य कई उत्पादों की गुणवत्ता पर चर्चा की तथा झींगा उत्पादन गतिविधियों को राजीविका से जोड़ने पर बल दिया।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस दौरान जिले में की जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और कहा कि उनके निर्देशानुसार उद्यमों को और गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में राजीविका समूहों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गा देवी ढाका ने राजीविका उत्पादों तथा राजीविका द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान अवसर पर एसीईओ हरिराम चौहान, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, एफआई पूनम चौधरी, डीएम आईबी मुकेश महर्षि, डीआरसी राकेश छेपट, विश्वनाथ सिंह एवं बीपीएम शिवानी भटनागर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button