बाघोली के पापड़ा कला में बिजली विभाग की मनमानी के चलते सैकड़ौ उपभोक्ताओं के पास भुगतान तिथि से दस दिन पहले ही बिजली का बिल चुकता कर लिया। उपभोक्ता गोपीसोनी, हनुमान प्रसाद, कालुराम,घासीराम आदिं ने बताया कि पापड़ा कला में 700 के लगभग घरेलु बिजली उपभोक्ता है बिजली विभाग ने इस बार बिजली का बिल भुगतान तिथि व आँनलाइन पर 9 अप्रैल का आ रहा है जबकि बिजली विभाग ने भुगतान तिथि को बिल में काटकर पैन से 30 मार्च लिखकर भुगतान दस दिन पहले ही ले गये। जिस उपभेाक्ता ने बिल नही भरे उसके पैलेल्टी व बिल भुगतान करने के बारे में कहकर भुगतान करना चाहते है। जबकि बिल की तारीख तो आगे 9 अप्रैल है। बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा मनमानी कर बिजली बिल की वसूली करने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रर्दशन किया और कहा कि बिजली विभाग बिल की भुगतान तिथि से एक दिन लेट होती है पैलेन्टी लगा देते है अब हमारे पास दस दिन पहले ही बिल जमा करवा लिया उसकी पैलेन्टी भी विभाग को देनी चाहिए । उपभोक्ताओं ने बताया कि उदयपुरवाटी एईन से बातचित के दोरान बताया गया कि बिल का भुगतान तो नियमित तिथि पर ही होना चाहिए ऐसा मामला हो गया तो जांच कराई जावेगी और बकाया उपभेाक्ता 9 अप्रैल तक बिल जमा कराने पर कोई चार्ज नही लगेगा। यह कहकर पल्ला झाड़ लिया । उपभोक्ता ने तिथि काटकर बिल की तारीख बदलने वालो पर कारवाई करने की मांग की है।