चुरू

चुरू में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Avertisement

 

राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को जिला प्रशासन के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में रंगा-रंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राजस्थान गौरवशाली प्रदेश है जिसके कण-कण में वीरता, त्याग, बलिदान एवं तपस्या छुपी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान को पूर्ण रूपेण विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है जिसके तहत राज्य में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे राजस्थान के नवनिर्माण एवं विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका दर्ज करावें। उन्होंने राजस्थान दिवस के अवसर पर आमजन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुख समृद्धि की कामना की।  समारोह में लॉर्डस इन्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ‘‘केशरिया बालम’’, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने ‘‘चरी नृत्य’’, रामसरा की बालिका पूजा व प्रियंका ने ‘‘तम्बाकूड़ी’’ एवं बीकानेर के कलाकारों ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ गीत एवं ‘‘पेड़ बचाओ’’ लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उप पुलिस अधीक्षक हुकुमसिंह ने बांसूरी वादन एवं कविता, डॉ. कमल वशिष्ट ने राजस्थानी गीत एवं बूंटिया के कलाकारों ने धमाल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता व धर्मपत्नी श्रीमती सुजाता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सभापति विजय कुमार शर्मा, उप सभापति अनवर थीम, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महीपाल सिंह, डॉ. वासुदेव चावला, अधिकारी व कार्मिक, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन प्रो.कमल कोठारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button