चुरू

राज्य सरकार ग्राम एवं ग्रामीणों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है – राजेन्द्र राठौड़

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार ग्राम एवं ग्रामीणों के विकास के लिए ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीणों को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। ग्रामीण विकास मंत्री शनिवार को चूरू तहसील के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर ग्राम व ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में गांवों में सड़क, पेयजल, चिकित्सा, रसद, विधुत एवं सरकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया करवाकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने ग्राम श्यामपुरा में ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक होकर प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रमिक कार्ड योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि ग्राम श्यामपुरा में गत चार वर्षों में एक करोड़ 69 लाख के विकास कार्य करवाएं गए है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम की हरिजन धर्मशाला की मरम्मत एवं एक कमरा निर्माण कराने की घोषणा की।  पंचायती राज मंत्री ने ग्राम बीनासर में ग्रामीणों से कहा कि एकजुट होकर ग्राम के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल 2016 के तहत चूरू तहसील क्षेत्र के प्रभावित कृषकों को सर्वाधिक फसल बीमा क्लेम का भुगतान हुआ है तथा वंचित कृषकों को आगामी एक माह में फसल मुआवजे का भुगतान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में गांव में 153 कृषकों के खेतों में कुण्ड एवं 130 घरों में व्यक्तिगत कुण्डों का निर्माण करवाया गया है तथा गांव में 306 लाख रुपये के विकास कार्यों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पट्टा वितरण कार्यक्रम के तहत ग्राम में 178 पट्टों का वितरण किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्राम पोटी में ग्रामीणों से कहा कि वे गांव के विकास कार्यों में एकजुटता प्रदर्शित करें ताकि आमजन को अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में गांव में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पूर्ण कराया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए गांव में सार्वजनिक धर्मशाला एवं हरिजन धर्मशाला में 5-5 लाख रुपये की लागत से कमरा निर्माण एवं हरिजन बस्ती में ट्यूबवैल मय टंकी निर्माण की घोषणा की  पंचायती राज मंत्री ने ग्राम जसरासर में ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गत चार वर्षों में गांव में 2 करोड़ 70 लाख के विकास कार्य करवाये जाकर गांव की कायापलट करने के सार्थक प्रयास किये गये हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में तैयार पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति शुरू कराने, विद्यालय खेल मैदान से 33 केवी विधुत लाईन हटाने, विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने एवं खेल मैदान को विकसित कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पात्र ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जागरुक होकर लाभ उठावें। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक एवं संगठित होकर गांव के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभावें। उन्होंने गत चार वर्षों में चूरू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
ग्रामीण विकास मंत्री के ग्रामीण दौरे के दौरान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, डॉ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, विक्रम सिंह कोटवाद, सभापति विजय शर्मा, उप सभापति अनवर थीम, उप प्रधान प्यारेलाल ढाका, ग्राम सरपंच, चन्द्राराम गुरी, तहसीलदार महीपाल सिंह, विकास अधिकारी दीनबन्धु सुरोलिया, ताराचंद भाम्भू, बलवीर ढाका सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button