चिकित्सासीकर

सीकर में चयनित पच्चीस बच्चे ऑपरेशन के लिए श्रीसत्य सांई अस्पताल गुजरात में जायेगे

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 45 गम्भीर हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का चयन कर एवं उनमें से 25 बच्चों का चयन कर ऑपरेशन करने के लिए गुजरात के श्रीसत्य सांई अस्पताल की टीम द्वारा ऑपरेशन के लिए तारीख  दे दी गई है। राजस्थान सरकार की योजना आरबीएसके के तहत गम्भीर हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के ईलाज के लिए परिवारजनों के करोड़ों रूपयों की राहत दी , उन्हें आर्थिक तंगी से बचाया के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
जिला कलेक्टर ने सभी आदर्श पीएचसी प्रभारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में गेप दूर करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएसबीवाई, राजश्री, जेएसवाई, प्रधानमंत्र सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि योजनाओं की विस्तृत विचार विमर्श कर आवश्यक दिये दिशा निर्देश।
जिला कलेक्टर ने गंम्भीर बच्चों के लिए जिले स्तर से 16 टीमें गठित की गई थी जिन्होंने ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक बच्चों को तलाश किया। जिला स्तर पर सराहनीय कार्य के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ, डॉ. सुखदेव नेहरा एवं समस्त टीम को दी बधाई।
बेटी बचाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा जिले में डिकोय कार्यवाही में समन्वयक नन्दलाल पूनिया के कार्य एवं परिवार कल्याण में योग्य दम्पत्ति सर्वे रिपोर्ट में का बढ़ा ग्राफ, ऑनलाईन में 81 फीसदी की हुई बढ़ोतरी के लिए जिला कलेक्टर ने  सराहना की ।
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने समस्त चिकित्सा संस्थानों की आरएमआरएस की बैठक प्रति माह करवाने एवं वार्षिक कलेण्डर तैयार करने के दिये निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ, जिला आरसीएच अधिकारी,समस्त बीसीएमओ, जिला क्षय रोग अधिकारी, आदि चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button