चुरूताजा खबर

शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत विकास परिषद् ,शाखा- रतनगढ़ के तत्त्वावधान में स्थानीय श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न हुई। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व वंदे मातरम गीत से शुरू हुए कार्यक्रम में जिला सहसमन्वयक वासुदेव चाकलान ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का परिचय प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में रतनगढ़ शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति ओत प्रोत गीतों की हिंदी व संस्कृत दोनों भाषाओं में प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री दुर्गाप्रसाद धानुका बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की छात्राएं रही , द्वितीय स्थान पर श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की छात्राएं रही वहीं तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन गौरीसरियों की ढाणी की छात्राएं रही । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बापू नगर की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता रही सभी छात्राओं को दुपट्टा ओढ़ाकर , प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सुभाष मीणा , राजेंद्र सिंह बिदावत व रघुनाथ प्रसाद इंदौरिया सम्मिलित थे। शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर ने बताया की शाखा स्तर पर प्रथम रहने वाली छात्राएं 1 अक्टूबर को प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर जाएगी। कार्यक्रम को संस्था प्रधान दिनेश शर्मा, संरक्षक मदनलाल कम्मा व हनुमान सिंह ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर दौलतराम दायमा , नरोत्तम लाल सोनी , धर्मचंद सिंडोलिया , विनोद कुमार वर्मा , संजय कटारिया शुकदेव सांखोलिया , पवन कुमार शर्मा , नंदकिशोर तामड़ायत , मंजुला चाकलान , वंदना शर्मा सहित कई परिषद् सदस्य व विद्यालय का स्टाफ मौजूद था । कार्यक्रम का संचालन वित्त सचिव शैलेश कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button