झुंझुनूताजा खबर

बीलवा में स्वच्छ भारत जागरूक अभियान की हुई शुरुआत

खेतड़ी[हर्ष स्वामी ] स्वच्छ भारत अभियान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए तथा इससे बहुत सारी बिमारियों से निजात पाई जा  सकती है। यह बात प्रधान मनीषा गुर्जर ने बीलवा के पंचायत भवन में एक छात्र द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को अपना विषय बनाकर जागरूक अभियान के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होनें सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अब युवा अपने अध्ययन में भी शामिल करने लगे है अब वह दिन दूर नही जब यह विषय पाठयक्रम में भी सम्मलित हो जाएगा। उन्होनें कहा कि हर व्यक्ति को अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा कचरे को कचरा पात्र में ही डालना चाहिए। जानकारी के अनुसार पंजाब की एलपी विश्वविद्यालय फगवाड़ा में हार्दिक शर्मा बीटेक की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे है। उन्होनें बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर अपने विषय में इसकों शामिल किया।  हार्दिक शर्मा ने बताया कि वे खेतड़ी पंचायत समिति की सभी पंचायतों में सरपंचों से सम्पर्क कर वार्ड वार सफाई का कार्य करेगें। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उन्होनें बीलवा के पंचायत भवन परिसर में सफाई का कार्य किया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस मौके पर सरपंच हरिराम गुर्जर, ग्रामसेवक अविनाश चौपड़ा, पटवारी सुमेरसिंह, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, सुनिल गुर्जर सहित अनेक ग्रामीण मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button