बाकरा पहाड़ी से जांच के दौरान अमोनिया नाईट्रेट व लाल बत्ती विस्फोटक लेकर भागने वाले लीज संचालको पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर गुरूवार को बाकरा ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि 25 जून को बाकरा पहाड़ी में जांच के लिए खनन विभाग जयपुर से टीम आई हुई थी। जांच के दौरान टीम ने अमोनिया नाईट्रेट व लाल बत्ती विस्फोटक आद का एक कट्टा जब्त कर लिया था। इतनी ही देर में कुरडाराम चाहर पुत्र तिलोकाराम चाहर डीआई जीप व एक बुलेरो गाड़ी साथ लेकर वहां आया उसके साथ 10-12 लोग और भी थें उसने आते ही ग्रामीणों पर हमला कर दिया और विस्फोटक से भरा कट्टा छिनकर डीआई जीप में रखकर भागने लगा तो ग्रामीणो ने उसे पकडऩे की कोशिश की उसी दौरान कुछ विस्फोटक जमीन पर भी बिखर गया और बाकी का काफी मात्रा में विस्फोटक से भरा कट्टा अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया उसकी विडियो रिर्कोडिग व फोटो भी है। कुरड़ाराम चाहर वहां उपस्थित लोगों के सामने सरेआम धमकी देकर गया की मंै यह विस्फोटक पूरे जिले की पहाडिय़ो में सप्लाई करता है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुरड़ाराम चाहर के पास ना तो कोई लीज है और ना ब्लास्टिंग का कोई लाईसेंस है। इसके बावजूद कुरड़ाराम चाहर पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक व सदर थानाधिकारी को भी ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में बाकरा ग्रामवासियों ने कुरड़ाराम चाहर व विस्फोटक लेकर भागने वाली डीआई जीप पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कि मांग की है अन्यथा 5 दिन बाद बाकरा पंचायत निवासी मजबूर होकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।