ताजा खबरसीकर

ग्रामवासी एवं इको क्लब सदस्यों ने लगाये 400 से अधिक पौधे

पौधो से ही धरती पर जीवन सम्भव है इसलिए अधिक से अधिक पेड लगाये – चन्द्रामा दास महाराज

सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब जिला सीकर के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत चैलासी गांव के करणी माता मन्दिर परिसर में सन्त चन्द्रमा दास महाराज के सानिध्य में बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर के मार्गदर्शन में पुरूषोतम चेजारा सचिव स्थानीय संघ धोद, प्रहलाद शर्मा अध्यक्ष करणी माता गोशाला, झाबर सिहं बुरडक, सांवर मल जांगिड के नेतृत्व में ग्रामवासी, स्काउट एवं इको क्लब रा मा वि चैलासी के सदस्यों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बादाम, रूद्राक्ष, बील पत्र, नीम्बू, कदम्ब, गुलमोहर, आम,गोल्डन फाईकस, नागचम्पा, अशोक,गुलमोहर, अर्जून, जामून, गुडहल, करन्ज, मोगरा, गुलाब, स्टोफा, कमल आदि प्रजाति के कुल अब तक लगभग 100 पौधे लगायें। इसके साथ ही विगत 15 जून के बाद यहां पर स्काउट, ग्रामवासी एवं इको क्लब सदस्यों द्वारा 400 से अधिक पौधो को रोपण कर चुके है। आगे 121 पोधे ओर लगाये जायेगे । पौधो के लिए बून्द -बून्द सिंचाई से पोधों को पानी देने के लिए पाईप लाईन डाली जा चुकी है तथा दूब भी लगाई गई है एवं फल दार, फल दार, छायादार पोधों से क्षेत्र आछादित हो रहा है। पोधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर तारबन्दी की गई है ताकि पोधों को आवारा पशु नहीं खा सके। इस अवसर पर बलवीर बिजारणियां, रघुनाथ सिहं कविया, केदारमल जांगिड,मोहन लाल भूरियां, रिछपाल बुरडक, बीरमाराम बिजारणियां सहित रा मा वि चैलासी के स्काउट एवं इको क्लब सदस्य एवं गांव चैलासी के ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्य में युवा नोजवान एवं बुजुर्ग लोगों लगे हुये है। अधिक से अधिक सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर उपस्थित स्काउट, ग्रामवासी एवं इको क्लब सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पौधो से ही धरती पर जीवन सम्भव है इसलिए धरती माँ पर अधिक से अधिक पोधे लगाये ताकि हमारा जीवन बचा रहे एवं भावी पीढी का संरक्षण हो सके । रा उ मा वि दादियारामपुरा रींगस के स्काउट मास्टर सीताराम बराला के नेतृत्व में स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत विद्यालय के परिसर की सफाई की एवं परिसर को स्वच्छ बनाया। स्वच्छता पखवाडा के तहत पूरे जिले भर में स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यों द्वारा लगातार स्वच्छता एंव पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button