बुहाना[सुरेंद्र डैला] बुहाना उपखंड एक हरियाणा सीमा से सटा हुआ उपखंड है जिसके अंदर बुहाना की तरफ से हरियाणा वह हरियाणा की तरफ से बुहाना की तरफ बिना नंबर प्लेट के ओवर लोड डंपर बेखौफ दौड़ रहे हैं। दिनदहाड़े सड़कों पर चल रहे हैं और जिनके अंदर क्षमता से ज्यादा सामान डाल कर ले जाया जा रहा है। सामान जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के पास से राहगीरों को गुजरने पर भी हादसे की संभावना बनी रहती है कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं इसके बावजूद ही प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। ओवरलोड डंपर से रोजाना हो रहे हादसे वही पुलिस प्रशासन की कोई सख्त कार्रवाई न होने के कारण इनके ऊपर तिरपाल भी नहीं डाला जा रहा है न ही डंफर के ऊपर नंबर प्लेट लगाई जा रही है।