कस्बे के जडि़या देवी रामप्रताप सौंथलिया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व तंबाकू निषेद्ध दिवस पर तम्बाकू का प्रयोग नही करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का तथा टीबी मरीजों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि शिविर में जिला टीबी अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर महेंद्र नागर ने टीबी मरीजों की जांच जैसे बलगम की जांच, खून की जांच आदि करवाई तथा मरीजों को उचित इलाज व परामर्श दिए। टीबी मरीजों को निरंतर प्रतिदिन दवाई लेने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज सो प्रतिशत संभव है बस इसे रोज शेड्यूल के हिसाब से ही लेना चाहिए व पूरा कोर्स करना चाहिए । उन्होंने तंबाकू से ग्रसित मरीजों की जांच की व तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं व कैंसर तक का खतरा उत्पन्न हो जाता है,ट्यूबरकुलोसिस आदि कई बीमारियां हैं जो तंबाकू खाने से हो जाती है।तंबाकू मुक्त भारत तभी संभव है जब हम मन से इसका सेवन बंद करेंगे। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ, प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया, आयुष डाँ प्रमोद आदि मौजूद थे ,जिन्होंने तंबाकू से दूर रहने व आसपास के लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताने की शपथ भी ग्रहण की।