बिसाऊ में नगरपालिका मण्डल की साधारण सभा की बैठक आयोजित
नगरपालिका मण्डल बिसाऊ की साधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने की। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य बिन्दू मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2018-19 के अन्र्तगत नगरीय क्षेत्र में अम्बेडकर भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं शमसान व कब्रिस्तान में विकास कार्य तथा वार्ड 6 में जमा गन्दे पानी की निकासी आदि पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में क्रुल 17 सदस्य एवं चार मनोनित सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि शोचालय कब्रिस्तान और शिव मूर्ति के पास बनाये जाने के प्रस्ताव पर खूब खींचतान हुई, नगरपालिका उपाध्यक्ष दीनदयाल ख्वास ने उसका जमकर विरोध किया तो 5 अन्य सदस्यों ने भी विरोध किया। पालिका अध्यक्ष ने वोटिंग करवाने की घोषणा की तो पक्ष में ज्यादा वोट होने पर बहुमत से उक्त शोचालय बनना तय हो गया। अन्त में पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने अपने कृर्षि फार्म जो चूरू रोड़ पर है उसमें से नगरपालिका भवन बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की एवं वार्ड सं 2 के गंदे पानी की निकासी को अस्थायी रूप से अपने कृर्षि फार्म में निकालने की अनुमति प्रदान की।