बिसाऊ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ईओं से अभद्र व्यवहार मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी झुंझुनूं जे.पी. बुनकर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही भविष्य में अधिकारी/कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि वे जांच करवाकर डीएलबी को भेजेंगे। गौरतलब है कि गुरूवार को बिसाऊ नगर पालिका में इलाके की महिलाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया था। महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष हारून खत्री भी वहां पहुंच गए। अधिशासी अभियंता और पालिका अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि समाज विशेष की होने के चलते अधिशासी अधिकारी उनके वार्डों में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही नहीं ईओ उनके काम करने की एवज में उनसे रुपए भी मांग रहा है। इधर बिसाऊ पालिका के ईओं से अभद्र व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को जिले के अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने व बिसाऊ पालिकाध्यक्ष हारून खत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि वे जांच कराकर रिपोर्ट डीएलबी को भेजेंगे। ज्ञापन सौपने वालो में अधीक्षण अभियंता वीके सिंघल, पीएचईडी जे.सी मालसरिया झुंझुनूं, कोषाधिकारी मंजू चौधरी झुंझुनूं, डी.डी.राज्य बीमा जी.पी.एफ सरिता सैनी झुंझुनूं, पशुपालन विभाग लादुराम चाहर झुंझुनूं, डी.ई.ओ(माध्यमिक) लक्ष्मी नारायण झुंझुनूं, डीईओ (प्रा.) विनोद जानू झुंझुनूं, एडीपीसी विनोद जानू, एडीईओ अमीलाल मूंड, मनीष चाहर, प्रमोद आबूसरिया झुंझुनूं, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा झुंझुनूं, तहसीलदार दम्यंती कंवर, आयुक्त झुंझुनूं विनयपाल, समाज कल्याण विभाग से पवन पूनियां, मण्डावा ईओं सरिता बडसरा, चिड़ावा ईओं अनिता खीचड़ सहित अनके अधिकारीगण मौजूद रहें।