भारतीय जनता पार्टी दो मार्च को अनूठे आयोजन के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने पूरे देशभर में एक साथ मोटर साईकिलों की महारैली निकालना तय किया है। पार्टी का यह आयोजन देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे देशभर में एक साथ किया जायेगा। महारैली को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश, जिला, विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर तक की कार्यकारिणी सक्रिय रूप से जुटी हुई है। जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि दो मार्च को पूरे देश में एक साथ पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व आमजन मोटर साईकिल महारैली निकाले। इसी के तहत प्रदेश नेतृत्व ने लक्ष्य तय किया गया है कि संपूर्ण प्रदेश में एक साथ पांच लाख मोटर साईकिलें महारैली के रूप में निकाली जाए। मोटर साईकिल की इस महारैली को सैटेलाईट से कवर किया जायेगा, जिसमें देश, प्रदेश, जिले व ग्रामीण इलाके एक साथ कवर होंगे। इस महारैली में प्रत्येक मोटर साईकिल पर पार्टी का झंडा व स्टीकर लगा हुआ होगा। मोटर साईकिल चालक गले में पार्टी का दुपट्टा, टोपी, स्टीकर भी लगाये हुये चलेंगे। उन्होंने बताया कि विश्व में आज तक किसी भी देश में ऐसा आयोजन नहीं हुआ है जो पूरे देशभर में एक साथ हुआ हो। यह नजारा भी देखने लायक होगा कि संपूर्ण देश में भाजपा का कार्यकर्ता व आमजन एक साथ पार्टी के झंडे, बैनर व स्टीगर लगी हुई मोटर साईकिल सड़कों पर दौड़ती हुई दिखेंगी।
-सैटेलाईट से दिखेगा देश में अद्भूत नजारा – भाजपा की दो मार्च का आयोजित होने वाली मोटर साईकिल महारैली अपने आप में अनूठी भी होगी। इस महारैली को कवरेज करने के लिए सैटेलाईट से कवर किया जायेगा। पूरे देश में जिला मुख्यालयों से लेकर ग्रामीण स्तर तक निकलने वाली मोटर साईकिल महारैली का दृश्य जब एक साथ सैटेलाईट कैमरों की मदद से दिखाया जायेगा तो पूरे देश में भाजपा की झंडे, बैनर व स्टीकर लगी हुई मोटर साईकिले और पार्टी के दुपट्टे, टोपी लगे हुए चालक दिखाई देंगे। केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश, जिला, विधानसभा, मंडल और बूथ स्तर तक इस आयोजन के लिए कार्यकर्ता कड़ी मेहनत के साथ लगे हुए है। संपूर्ण देश में आयोजित होने वाली इस महारैली को आमजन एक साथ देख सके इसके लिए भी पार्टी की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी।