क्षेत्र में खुशहाली एवं समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक महा आयोग की स्थापना के साथ गांधी चौक में सत्याग्रह शुरू किया गया। सोमवार दोपहर दो बजे सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल श्योराण ने 32 घंटे से अधिक का अनशन शुरू किया। पार्षद श्रीराम भामा, गोविन्द जोशी, उम्मेद कुमार, गिरधारी पंवार ने माला पहना कर अनशन कर्ता विजयपाल श्योराण को माला पहना कर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सोहिल गोपालपुरिया, श्रवण पारीक, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सुजला जिला, नोखा-सीकर रेल मार्ग, शराब बंदी, लोकपाल नियुक्ति आदि मुद्दों के समर्थन में नारेबाजी की। विजयपाल श्योराण ने शहर में 15-20 स्थानों पर महिलाञ-पुरूष पैशाबघर, पार्किंग व प्याऊ बनाने से लेकर देश में लोकपाल नियुक्त्त करने का साहस सरकार में पैदा हो इसलिए अनशन करने का कदम उठाया गया है।