मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यसमिति प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया थे
बिसाऊ, भारतीय जनता पार्टी के टाँई ग्रामीण मण्डल की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यसमिति प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह शेखावत की। ढूकिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा 27000 करोड़ का बजट हर घर नल योजना के तहत राज्य सरकार को भेज दिया लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक 4000 करोड़ ही इस योजना पर खर्च पाई है। किसानों को दिए जाने वाली यूरिया की खेप केन्द्र सरकार से पूरी आ चुकी है लेकिन राज्य सरकार जान बूझकर किसानों तक नहीं पहुँचा रही है। राज्य सरकार की जन विरोधि नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही जन आक्रोश रथ यात्रा को टाँई मण्डल में कार्यक्रम की योजना बनाई गई। इस अवसर पर सरपंच छगन सिंह शेखावत, सुभाष जांगिड़, कुलदीप चौमाल, बालुराम सिहाग, विनोद स्वामी, सुरेन्द्र चारण, जितेन्द्र कुल्हरी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, सुन्दर पाल सिंह, सत्यपाल सिंह शेखावत, योगेन्द्र सिंह कर्णावत, प्रहलाद सिंह सिहाग, रमेश शर्मा, सोनू, मोनू, बजरंग लाल सिहाग, बबलू इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन महावीर प्रसाद शर्मा ने किया।