45 प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए
झुंझुनू, टीकेएन फायर सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के गुढा रोड स्थित कृष्णा नगर कैंपस परिसर में आठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए चंचल नाथ टीला के पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज ने संस्थान के 45 प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए एवं फिजिकल एवं प्रैक्टिकल की तैयारी कर रहे गत राजस्थान फायरमैन भर्ती लिखित परीक्षा में सफल 127 फायरमैन 7 सब फायर ऑफीसर प्रतिभागियों का सम्मान किया गया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का आगाज मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्पाहार साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया। अनीता व प्रवीण ने स्वागत गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीकेऐन संस्थान के चेयरमैन डॉ मनोज सिंह ने सभी अतिथियों के स्वागत में उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ रीजन चेयरपर्सन नरेंद्र व्यास मानवाधिकार परिषद के महासचिव सुंदर मल क्लब उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत उमर कुरेशी महिपाल सिंह डॉक्टर बबीता कुमावत शकुंतला पुरोहित प्रवीण गुर्जर किशन लाल जांगिड़ कैलाश बारहट डॉ ऐस ऐन नरूका डॉ उम्मेद सिंह रामचंद्र टौडरवास अरविंद अनिश धायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सचिन चौपड़ा जिला महासचिव एसएफआई सुनील बसेरा एवं संदीप महला ओम प्रकाश सैनी सुनील सैनी मुकेश डूडी बीरबल गुर्जर आदि सभी ने अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की
संस्थान के फायर ऑफिसर अमीलाल सुंडा फायर ऑफिसर नरेंद्र सैनी फिजिकल कोच आर्मी रिटायर्ड एनएसजी कमांडो लीलाधर पूनिया व कुलदीप डांगी उमेश धवन रामनिवास जयप्रकाश राजेश कुलदीप रामनिवास ओम सिंह शेखावत एवं उनके रिटायर्ड फौजी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा साथ में फायर संबंधित साजो समान का नृत्य द्वारा प्रस्तुतीकरण किया कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सीईओ सुरेश कुमावत ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के चेयरमैन डॉ मनोज सिंह ने सभी का आभार जताया।