ताजा खबरसीकर

भाजपा के प्रदेश विस्तारकों ने लिया लोकसभा चुनावों में जीत का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय विस्तारकों की कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई। भारतीय शिक्षा संकुल सांवली बाईपास के पास आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का मार्ग दर्शन विस्तारकों को प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों, प्रभावी क्रियान्वयन, बूथ व पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर ओजस्वी उद्बोधन रहा। उन्होंने विस्तारकों से लोकसभा चुनावों की तैयारी करने के साथ उनके कार्यक्षेत्र में चुनावों के दौरान किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुखों की महत्ती भूमिका रहती है। ऐसे में वे अपने कार्यक्षेत्र में इनके साथ-साथ आमजन को भी पार्टी से जोड़ते हुए पार्टी को विजय दिलाने के लिए संकल्पित रहे। प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने अंत्योदय गरीब कल्याण की संकल्पना विषय पर ओजस्वी उद्बोधन दिया। कार्यशाला में केंद्र सरकार की उपलब्धियों विषय पर शक्ति केंद्र सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, बूथ रचना, पन्ना प्रमुख पर विनय कौशिक द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में प्रथम दिन राजस्थान विस्तारक योजना के प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया, सह-प्रभारी राघव शर्मा, जयपुर संभाग के प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सारस्वत, जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां का भी उद्बोधन हुआ। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रदेशभर के विस्तारकों ने पूर्णमनोयोग से आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button