सिंघाना [हर्ष स्वामी ] कस्बे के नारनौल बस स्टैंड के पास पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता ने अपनी मां फूल देवी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला प्रमुख सुमन रायला ने किया। उन्होंने कहा गरीबों की हारी बीमारी में जो मदद करता है वह जिंदगी भर याद रहता है। विशेषकर जो निशुल्क इलाज करवाता है वह पुण्य का भागी होता है। ऐसे शिविर जगह जगह लगा कर गरीबों का इलाज करवाना चाहिए। शिविर में चार सौ मरीजों को देखा गया। जिनमें से तीन सौ अङतालिस मरीजों का उपचार किया गया। 48 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन सिंघानिया यूनिवर्सिटी में निशुल्क करवाये जाएगे। आंखों की जांच के लिए झुंझुनूं बीडीके अस्पताल के प्रभारी शीशराम गोठवाल ने आंखों के मरीजों का इलाज किया। वहीं सिंघानिया यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद रहकर अन्य बीमारियों का लोगों को परामर्श दिया। शिविर में गुजरवास पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, घरडाना पूर्व सरपंच पितराम, वीर सिंह खानपुर, महावीर यादव, महेंद्र लूणिया, रामअवतार जांगिड़, राम प्रताप मीणा, नरेंद्र भास्कर, जगदीश गोटेवाला, धन सिंह, मोतीलाल शर्मा, सत्यवीर धायल सहित अनेक लोगों ने शिविर में सहयोग किया।