ताजा खबरसीकर

भाजपा की देशभर में एक साथ मोटर साईकिल महारैली कल

भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में एक साथ कल दो मार्च शनिवार को मोटर साईकिलों की महारैली निकालेगी। जिले से लेकर ग्रामीण स्तर तक निकाली जाने वाली मोटर साईकिल महारैली में जिले भर में करीब 20 हजार से अधिक मोटर साईकिले सड़कों पर दौड़ेगी। महारैली के संयोजक बलदेव सिंह खंडेला ने बताया कि जिला, मंडल व बूथ स्तर पर आयोजित रैली के लिए सभी मंडल व बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर शनिवार को दो मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से महारैली का आयोजन करेंगे। सीकर शहर के तीनों मंडलों की संयुक्त मोटर साईकिल महारैली सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से शुरू होगी। यहां से परशुराम पार्क, दूजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार, तापडिय़ा बगीची होती हुई कल्याण सर्किल पहुँचेगी। जहां पर दादिया व पिपराली मंडल के कार्यकर्ता मोटर साईकिल महारैली के रूप में शामिल होंगे। पांचों मंडलों की संयुक्त महारैली यहां से सिल्वर जुबली रोड, बजरंग कांटा, जयपुर रोड होती शहीद स्मारक पहुँचेगी जहां पर समापन होगा। उन्होंने बताया कि मोटर साईकिल की इस महारैली में प्रत्येक मोटर साईकिल पर पार्टी का झंडा व स्टीकर लगा हुआ होगा। मोटर साईकिल चालक गले में पार्टी का दुपट्टा, टोपी, स्टीकर भी लगाये हुये चलेंगे। यह नजारा भी देखने लायक होगा कि संपूर्ण देश में भाजपा का कार्यकर्ता व आमजन एक साथ पार्टी के झंडे, बैनर व स्टीगर लगी हुई मोटर साईकिल सड़कों पर दौड़ती हुई दिखेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button