झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय की बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. इंटीग्रेटेड कॉर्स की छात्राओं ने महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग में आयोजित सेमीनार में भाग लिया व विभाग द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र, सेनेटरी नेपकिन निर्माण केन्द्र का दौरा करवाया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ, स्वयं सहायता समूह आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार से स्वयं का व समाज का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।