झुंझुनू, भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के जन्मदिवस पर नंदी शाला परिवार ने नदियों को सवामणी का चारा खिलाकर गोवंश सेवा कर जन्मदिन मनाया। श्रीमती सपना राणासरिया, भावना शर्मा व श्रीमती चंदा शर्मा की अगुवाई में नंदी शाला समिति की महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा का साफा दुपट्टा पहना संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक गीत गाकर जन्म दिवस मनाया व नंदियो को भोग लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए कमल कांत शर्मा ने कहा कि निराश्रित गायों की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है। शर्मा ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि वे अपने जन्म दिवस के अवसर को अन्य आधुनिकता के कार्यों में समय व पैसे की बर्बादी ना कर गोवंश की सेवा कर हमारे परंपरागत संस्कारों का संरक्षण करें। इस मौके पर रामगोपाल महमियां, जगदीश गोस्वामी, कल्याण सिंह, नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, महेंद्र सिंह, मीना जांगिड़, सुनीता मित्तल, रिंकल जांगिड़, किरण सोनी, शर्मिला खत्री, किरण टीबड़ा, सुनीता पोद्दार, सुनीता जांगिड़, देवकी खत्री सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।