भाजपा की प्रेस वार्ता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा ने दुनिया में भारत को बहुत मजबूत बनाया है । अमेरिका व इजरायल के बाद भारत ही दुनिया का तीसरा देश है, जो अगले को उसी के घर में जाकर मारता है । खन्ना रिको स्थित कुमार मल्टीप्लेक्स में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे । उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश में नाम और काम पर लड़ा जा रहा है । जनता यूपीए और एनडीए सरकार की तुलना करे, तो सामने आयेगा । जिसमें हर साल एक ना एक घोटाला होता था और एनडीए की सरकार में हर साल नये विकास की योजना । खन्ना ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर व्यग्य कसते हुए कहा कि इनकी सरकार बनती है तो ये देश द्रोह कानून और अस्पा को खत्म कर देंगे, जो देश की सिक्योरिटी फोर्स की ताकत है । जम्मू कश्मीर में अलग प्राइम मिनिस्टर होंगे । खन्ना ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में देश को तोड़ने का प्रण ले रही हैं । इसके पीछे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस के पास ना तो नेता है ना दिशा और ना कोई निति हैं । राजस्थान में सरकार बनाते ही इन्होंने भामाशाह कार्ड की सेवाएं बंद कर दी । ऋण माफ किया नहीं, युवाओं को 3500 रुपये की पेंशन दी नहीं । इनको अल्प समय में ही जनता जान गई । मोदी के 25 के 25 राजस्थान के प्रत्याशी जीतेंगे । खन्ना के साथ जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, प्रभारी राजेंद्र शर्मा, विशम्भर पुनिया, ज़िला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, संजय मोरवाल थे ।