मानव अधिकारों पर मंथन
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की बैठक राजस्थान के मुख्य कार्यालय दांता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. रश्मि अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनिल छीपा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह एवं सरपंच हरकचंद जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मानव अधिकारों के कई मुद्दों पर चर्चा की। राजस्थान राज्य में संगठन द्वारा चलाए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया और कहा कि संगठन द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। संगठन के सचिव डॉ. रश्मि ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजना शुरू की गई हैं और आम लोगों को जागरुक करकेे इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे जनता इन योजनाओं का लाभ ले सकेे। राजस्थान राज्य के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अनिल छीपा ने बताया कि संगठन का उद्देश्य मानव की सेवा करना और उनके अधिकार उनको दिलाना हैं। कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा अधिकारों को जन जन को बताना और उन अधिकारों को आमजन तक पहुंचाने का एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का दृढ़ संकल्प लिया गया।