गर्मी में पेयजल की किल्लत बनी परेशानी का सबब
ग्राम सांवलोद में ग्रामवासियों ने पीने का पानी न मिलने और बोरवेल शुरू नहीं होने पर रोष जताया है। बढ़ती हुई गर्मी के कारण पीने के पानी की समस्या के कारण ग्रामवासी परेशान है वहीं महिलाओं को तपती दोपहरी में दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। एक तरफ जहां जिला कलेक्टर बार-बार मीटिंग लेकर पानी व बिजली की समस्याओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभागों को हिदायतें दे रहे हैं वहीं जलदाय विभाग के कानों पर इस आदेश की जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामवासी बार-बार जलदाय विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं वहीं जलदाय विभाग कभी ठेकेदार पर कार्य न करने का बहाना बना रहा है कभी बजट ना होने का। जलदाय विभाग की कार्यशैली से आमजन को परेशानी हो रही है वहीं प्रशासन अपनी आंखें बंद किए बैठा है। आज ग्रामवासी जिसमें बैजू राम, गुलाम, यादराम, वेद प्रकाश, प्यारे लाल जांगिड़, बलवान, हीरा, इंद्राज, सत्यवीर व महिलाओ ने विरोध प्रकट किया और बताया कि अगर सोमवार तक जलदाय विभाग बोरवेल को शुरू नहीं करता है तो ग्रामवासी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार दो महीने पहले ग्राम सांवलोद में सरकारी बोरवेल हुआ था जलदाय विभाग व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से अभी तक उसको शुरू नहीं किया गया है सावलोद ग्राम ड्राई जोन में होने के कारण पहले ही पानी की समस्य से जूझ रहा है और अब गर्मी में बोरवैल शुरू नहीं होने की वजह से महिलाऐ तपती दोपहरी में दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं जलदाय विभाग से संपर्क करने पर ग्रामवासियों को कोई संतोषजनक ना ही जवाब दिया जा रहा है और ना ही उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है।