झुंझुनू़ं, जिला मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीके अस्पताल की टीम ने रक्तदाताओं का रक्त संचय किया। जिसमें 63 यूनिट रक्त का संग्रह किया। युवकों को हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
विश्वकर्मा पूजा सुबह 11:15 बजे पंडित सुशील मिश्रा के सानिध्य में विधि विधान के साथ कर प्रसाद का भोग लगाया। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता व विज्ञान के निर्माता है। भगवान विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष 17 सितंबर को मनाई जाती है। देश के बड़े-बड़े कलाकारखानों, फैक्ट्रियों व सार्वजनिक उपक्रम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। इस अवसर पर विद्याधर बरनेला, पूर्व जिला अध्यक्ष मनरूप जांगिड़, जांगिड़ समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल, सचिव श्रवण कुमार, हरिकिशन,नागरमल एईएन, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार, नवल किशोर, बाबूलाल, एडवोकेट उमेश कुमार, चिरंजीलाल,सांवरमल, शिवकुमार, लादूराम, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र, निरंजन, रमेशचंद्र, मनोहर लाल, नेता कैलाश चंद्र सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया।