झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं उनके परिवारजनों के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन 18 दिसंबर 2023 सोमवार को किया जावेगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास ने बताया कि सोमवार 10:30 बजे से इंदिरा नगर सुभाष मार्ग स्थित सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक पर लगाये जाने वाले शिविर में सेवाभावी रक्त दानदाता रक्तदान करेंगे।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है, रक्त से किसी भी जरुरत मन्द रोगियों की जान बचाई जा सकती है जो कि अपने आप में अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने प्रत्येक सेवा भावी व्यक्तियों से रक्तदान करने का आह्वान भी किया है। विदित है कि लायंस क्लब झुंझुनू अपने स्थापना से विगत 42 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध करवा कर उन्हें लाभान्वित करता आ रहा है।