झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बोर्ड परीक्षाओं मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान

शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रवां मे बोर्ड परीक्षाओं मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं का विधालय प्रांगण मे सोमवार 2 जुलाई को सम्मान समारोह सरपंच रेखा जेवरिया की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। समाजसेवी एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 500 रू नगद देकर सम्मानित किया। गणित अध्यापक मेहरचन्द यादव ने गणित विषय मे 97 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा सानू कुमारी को 2100 रू देकर सम्मानित किया। तथा 92 प्रतिशत लाने वाली छात्रा महिमा व 88 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा पूजा को 1100 रू प्रत्येक को देकर सम्मानित किया। दलीप कुमार अंग्रेजी अध्यापक ने अंग्रेजी मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र को 500 रू देकर सममानित किया। विधालय की प्रधानाचार्या पूनम बोछवाल ने बोर्ड परीक्षा मे 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालो को 1100 रू तथा गणित व अंग्रेजी अध्यापक ने बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वालों को 2100, 1100 व 500 रू देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार शा. शि. ने किया। इस अवसर पर केसरदेव साहब, सत्यनारायण, शिवकुमार जेवरिया ने भी छात्रों को सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button