झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बच्चों को दूध पिलाकर किया अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ

बच्चों को दूध पिलाकर शुभारम्भ करते अतिथि

शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय लाम्बी सहड मे प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने 2 जुलाई सोमवार को प्रात: 9 बजे राज्य सरकार के आदेश पर नन्हे मुन्नो को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरूआत की। कार्यक्रम प्रभारी सुनिल यादव ने योजना के बारे मे जानकारी दी तथा अभिभावकों से प्रवेश दिलाने की अपील की। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय शिमला मे सरपंच धर्मेन्द्र यादव व कैप्टैन सूरजसिहं यादव ने दूध पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य विश्वेश्वर दयाल ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रवां मे सरपच रेखा जेवरिया व एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया ने दूध पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या पूनम बोछवाल ने योजना के बारे मे ग्रामीणों व बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर सांवलराम बाबूजी, कैलाशचन्द शर्मा, बस्तीराम अवाना, केसरदेव साहब, पूर्णसिहं, सत्यनारायण, सोहनलाल पंच, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमावत, शम्भूसिहं, मनोहरलाल यादव, मुनेश यादव, विरेन्द्र सिहं यादव, कैलाशचन्द, कर्णसिहं, सरोजबाला, सुरेश देवी, सरोज वर्मा, राधा अग्रवाल सहित अनेक लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button