सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोष्टिक दूध पिलाने की अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत नए सत्र में अब बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खाने के साथ दूध भी पीने को मिलेगा। सोमवार को कस्बे के श्री कृष्ण परिषद राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाजपा नेता एवं शिक्षाविद् सुरेन्द्र अहलावत ने बच्चों को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया, कासनी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सरपंच चिरंजीलाल ने बच्चों को दुध पिलाया वहीं पिलोद के वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल में ग्रामीणों की उपस्थिती में बच्चों को दुध पिलाया गया।