सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] पिछले सत्तर सालों से कांग्रेस व भाजपा बहुजन समाज को बांटकर सत्ता की मलाई खाते आई है अब समय आ गया है बहुजन समाज को एकजुट होकर इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना होगा। यह बात सोमवार को कस्बे के रानीबाग में आयोजित बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि बसपा सरकार में मंत्री रहे यूपी के विजय प्रताप सिंह ने कही। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा थे वहीं अध्यक्षता सूरजगढ़ विधानसभा से बसपा प्रत्यासी कर्मवीर यादव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर व माननीय कांशीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि आने वाले चुनावों में बहुजन समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत को दर्शाना होगा उन्होनें कहा कि बहुजन समाज के देश में सबसे ज्यादा वोट होते हुए भी उनके वोटों पर कुछ मुट्ठी भर लोग सत्ता हासिल करके हमारा उपयोग करते है और हमारे अधिकारों का हनन करते है। आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा से घोषित प्रत्यासी कर्मवीर यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शुभकरण सावा, राजेन्द्र नारनौलिया, सज्जन लाल चुड़ी, धर्मपाल जिलोवा, शक्ति सिंह यादव, अनूप यादव, अजय नायक, ईश्वर मेघवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।