बुहाना [सुरेंद्र डैला] कस्बे में सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ चमेली देवी बालिका स्कूल में बुहाना पंचायत समिति प्रधान कविता यादव की अध्यक्षता में बच्चों को दूध पिला कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुहाना उपखंड अधिकारी नरेश सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार श्याम सुंदर, उप प्रधान राजपाल सिंह, कृष्ण कुमार, रतन सिंह व भरत बोहरा थे। प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और बच्चों को दूध पिलाया गया। नरेश सिंह तवर ने बताया कि अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के तहत सप्ताह में 3 दिन में 1 से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दूध पिलाया जाएगा। स्कूल परिसर में पहले दूध को गर्म किया जाए उसके बाद ठंडा कर बच्चों में वितरित किया जाए। जिससे बच्चों को पौस्टिक मिल सके। उप प्रधान राजपाल सिंह तवर ने विद्यालय परिसर की टॉप पर छात्राओं के सम्मान के लिए 21 हजार रुपए की राशि भेंट की। व इसी अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उप प्रधान ने बताया कि भाजपा सरकार ने 4 साल के अंदर गरीबों के लिए युवाओं के लिए बच्चों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है जिसमें भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आदि योजनाओं से सभी को फायदा मिल रहा है। इस मौके पर अनेक लोग उपस्थित थे।