कारगिल विजय दिवस पर अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
चूरू, कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, कप्तान नारायण सिंह सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों एवं आमजन ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और उन्हें याद किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि सीमा पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले शहीदों के दम पर ही हम लोग महफूज रहते हुए आजादी की खुली हवा में सांस लेते हैं। वीर भूमि चूरू के जवानों ने देश के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। कारगिल युद्ध के शहीदों को हमेशा याद रखा जायेगा।
रिटायर्ड सूबेदार सेना मेडल मदन सिंह शेखावत ने बताया कि सन् 1999 में पाक घुसपैठियों द्वारा कारगिल पहाड़ी पर कब्जा करने पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया था। 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय के तहत पाक सैनिकों के कब्जे को मुक्त कराकर ऑपरेशन के समापन की घोषणा की थी। इस ऑपरेशन के दौरान देश के सैंकड़ों सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया।
एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, हवलदार रविंद्र कस्वां, शहीद परिजन सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, भामाशाह राहुल कस्वां, सैनिक लैब एवं सैनिक एकेडमी की सरिता कस्वां, सैनिक विश्राम गृह प्रभारी सूबेदार सुभाष चंद, रेक्स्को जिला प्रभारी सूबेदार हनुमान सिंह किरोड़ीवाल, एक्स सर्विसमैन कैंटीन मैनेजर सूबेदार मगाराम, मो. याकूब, दलीप कुमार, संदीप शर्मा, जगदेव गोयल, महेश कुमार, कपिल कुमार सहित सैनिक कल्याण विभाग के स्टाफ सहित अनेक गौरव सेनानियों तथा गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र, पुष्पमालाएं तथा पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।