बाघोली, नौरंगपुरा की अरावली पहाडिय़ों के बीच बसे बुढ़वाले बालाजी धाम में दो दिवसीय मेला सोमवार को भरा। मेले में कांकरिया, गुड़ा, नौरंगपुरा, दलेलपुरा,सेफरागुवार, जोधपुरा, सुनारी, चक जोधपुरा, हरिपुरा, सुरपुरा, सराय, बाघोली, पापड़ा, पचलंगी आदि गांवो के हजारो श्रधालुओ ने बालाजी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई वही छोटे बच्चों का महिलाओं ने जडुले भी उतरवायें। पुजारी उमराव गुर्जर ने बताया कि मंदिर में सुबह महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वार्षिक भरने वाले मेले में भामाशाहो व दानदाताओं का विशेष सहयोग रहता है। बालाजी धाम में मंगलवार व शनिवार को भी मेले की तरह ही जातरी धोक लगाने आते है। मेले में दुकानों पर खरीददारी की अच्छी भीड़ नजर आई। मेला कमेटी की ओर से वाहनों की पार्किग लगाकर व्यवस्था को सही सुचारू रखी गई। बबाई पुलिस चौकी की विशेष टीम द्वारा मेले में निगरानी रखी गई। रात्री को स्थानिय कलाकारो द्वारा जागरण हुआ। जिसमें रात भर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दोरान सरपंच ताराचन्द भावरिया ,रोहिताश कुमावत , पहलाद ध्वन, मालीराम राणावत, ठेकेदार रोहिताश सैनी , मातादीन, कुड़ाराम, गयारसीलाल आदि मोजुद थे।