बुहाना उपखंड मुख्यालय पर बंदरों के आतंक से आमजन परेशान हो रहे हैं, हालात यह है कि बंदरों के आतंक से ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है उसके बावजूद भी प्रशासन की ओर आवारा बंदरों को पकडऩे के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बंदरों द्वारा घर में घुसकर खाद्य सामग्री को खुर्द-बुर्द कर देते हैं समान की तोडफ़ोड़ कर देते हैं, इस आतंक के कारण ग्रामीणों को मजबूरन होकर घरों को जालियों में पैक करना पड़ रहा है। जिससे बंदरों का आतंक घर के अंदर ना हो सके घर के अंदर बच्चे या औरत समान, खाद्य सामग्री सुरक्षित रह सके। बंदरों के आतंक के चलते लोगों को मकानों की छत पर व बच्चों को बाहर खेलने में भी दिक्कत हो रही है, लोगों को बाजार जाने पर भी बंदरों का डर बना रहता है, बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने जनप्रतिनिधियों को भी अपनी व्यथा बता चुके हैं लेकिन कुछ नहीं किया गया। कस्बे के देवरा मंदिर के पास बंदरों का असंख्य झुंड रहता है, यह बंदरों का झुंड पूरे कस्बे में घूमता रहता है, बंदरों के झुंड द्वारा पढऩे जाने-वाले बच्चों पर भी हमला कर देते हैं और घर में रखी खाद्य सामग्री पर भी धावा बोल देते हैं।