ताजा खबरशिक्षासीकर

रींगस के राजकीय विद्यालय में भामाशाह द्वारा टीनशेड का निर्माण

कस्बे की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अग्रणी भामाशाह अक्ष ऑप्टीफाइबर कंपनी की ओर से चार लाख की लागत से किचनशैड का निर्माण करवा जा रहा है। विद्यालय के व्याख्याता एवं राज्य पुरूस्कार से सम्मानित भामाशाह प्रेरक मंगल चंद कुमावत ने बताया कि अक्ष ऑप्टीफाइबर कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में तीन बार राज्य स्तर पर भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है जिसमें से दो बार इस विद्यालय में करवाए गए विकास के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय का भी निर्माण करवाया गया है। नवरात्रों में सोमवार से आरसीसी किचनशैड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें करीब चार लाख की लागत से अत्याधुनिक किचनशैड बनकर तैयार होगा। विद्यालय प्रंबधन ने कंपनी के हैड मुनीष चंद्रा एवं विनोद कुमार का आभार व्यक्त किया और विद्यालय विकास सहयोग में अग्रसर रहने के लिए कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button