खींवासर गांव में किसान केन्द्र व भू अभिलेख, राजकीय उमावि के कमरा कक्ष, चारदिवारी आदि का लोकार्पण करते हुए पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई है। ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिससे ग्रामीणों का विकास हो सके। सरकार नेे विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। और विकास कार्यों को ही प्राथमिकता देती रहेगी। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों की मूल समस्याओं को निस्तारण मौके पर किया गया।