झुंझुनूताजा खबर

एक ही चिता पर किया दोनों शवों का अंतिम संस्कार

घर में मचा कोहराम

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) हनुमान जन्मोत्सव पर पहाड़ी स्थित लेदिया बालाजी धाम से प्रसाद लेकर साइकिल से शनिवार को लौट रहे तीन छात्र 40 फीट पहाड़ी के नीचे गिर जाने से उनमें से नवीन 16वर्ष पुत्र किशोर सिंह सिराधना तथा अंकित 12 वर्ष शेर सिंह निवा॔ण के शव रविवार को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल से घर पहुंचते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। नवीन के माता पिता एवं परिवार वालो रो-रो कर हो गया शव देखकर बेसुध हो गए। एवं अंकित का शव देखकर माता बेहोश हो गई तथा पिता शेर सिंह पैर में फ्रैक्चर होने के कारण वे चल भी नहीं पा रहे थे बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गए तथा परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सरपंच प्रतिनिधि झण्डू गुर्जर ने दोनों परिवारों को ढांढस बंधाया। दोनो की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए तथा दोनों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया मुखाग्नि चचेरे भाई शीशराम सिराधना, हजारीलाल ,गजेंद्र सिंह ओकेश अभिषेक ,ईश्वर सिंह, प्रेम सिंह एवं हरि सिंह ने दी ।अंतिम शव यात्रा में समाजसेवी झंडू राम गुर्जर, चुन्नीलाल चनेजा पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रकाश चनेजा, रविंद्र सिंह निर्वाण हंसराम गुर्जर पावटा सहित सैकड़ों ग्राम वासियों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button