चिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बुहाना में सीएमएचओ डॉ खोलिया ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Avertisement

आज मंगलवार को सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने बुहाना सीएचसी का औचक निरीक्षण किया जिसमें डॉ महेंद्र नेहरा, डॉ अशोक और डॉ सुमनलता बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली । जिसको सीएमएचओ ड़ॉ खोलिया ने गम्भीरता से लिया। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियों के सीजन के बावजूद बिना किसी सूचना के अवकाश पर चले जाना न केवल अनुशासन हीनता और कर्तव्य पालन की श्रेणी में आता है बल्कि संवेदना हीनता को भी प्रकट करता है। डॉ खोलिया ने तीनों की छुटिया निरस्त कर दी तीनो को नोटिस थमाते हुए कारण पूछा हैं साथ ही बीमार होने की स्थिति में चिड़ावा सीएचसी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। तीनो चिकित्सको को मेडिकल बोर्ड का सामना करना पड़ेगा। बुहाना सीएचसी पर सुचारू व्यवस्था के लिये कार्य व्यवस्था पर पीएचसी कुहड़ुवास से डॉ जयवीर और भीर पीएचसी से डॉ संध्या को लगाया गया है। वही बुहाना सीएचसी आज कल अव्यवस्थाओ, सुविधाओं का आभाव तथा चिकित्सको की मनमर्जी अवकाश पर रहने को लेकर मिडिया में सुर्खियों में बनी हुई है। जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिल रही है कि चिकित्सको को अवकाश देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों की भी अवहेलना की गई है। जो कि विभाग के आला अफसरों के जाँच का विषय भी है।

-स्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियों के सीजन को देखते हुए जिले सभी चिकित्सकों के अवकाश किये निरस्त
-अति आवश्यक होने पर बिना सीएमएचओ की अनुमति के नही मिलेगा अवकाश
सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों के संक्रमण की आशंका को देखते हुए एक आदेश जारी कर सभी चिकित्सको के अवकाश निरस्त कर दिये है। बीना सीएमएचओ की अनुमति के कोई भी चिकित्सक अवकाश पर नही रह सकेगा। सीएमएचओ डॉ खोलिया ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा। सभी संस्थाओं की सघन मोनिटरिंग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button